Police in Congress office: नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में राहुल गांधी से पूछताछ लगातार तीसरे दिन भी हुई। बुधवार को राहुल गांधी ED ऑफिस पहुंचे और लंच से पहले ED ऑफिस से निकल आए हैं। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर बवाल मचाया। पुलिस ने सख्मी दिखाई। नेताओं को जबरन गाड़ियों में भरकर दूसरी जगह भेजा। पुलिस कांग्रेस मुख्यालय में भी घुसी और वहां से नेताओं को जबरन उठाकर ले गई।