कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर अध्यक्ष को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस बार गैर गांधी परिवार से भी अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है। अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के ज्यादातर नेता राहुल गांधी की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन राहुल बार अध्यक्ष बनने के लिए उत्सुक नहीं है। इस बीच कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी के सीनियर नेताओं ने सोनिया गांधी से ही अपील की है कि वह 2024 तक पद पर बनी रहें। इन नेताओं का कहना है कि गांधी परिवार के अलावा कोई भी पार्टी को एकजुट नहीं रख सकता। ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी टूट सकती है और प्रियंका गांधी को 2024 के बाद कमान सौंपी जाए।