देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है... इस बीच जीनोम सीक्वेंसिंग से दिल्ली एनसीआर में बड़ा चौकाना वाला खुलासा हुआ है. Institute of Liver and Biliary Sciences के निदेशक डॉ. एस के सरीन बड़ा दावा किया है.
दिल्ली में कोविड के मामलों पर डॉ. एस के सरीन ने कहा है कि ऐसी संभावना है कि ओमिक्रोन के नए वेरिएंट आए हैं.
ILBS में कई सैंपल्स की सीक्वेंसिंग की गई है जिसमें खुलासा हुआ है कि ओमिक्रान के 8 सब वैरिएंट है जिनमें से एक प्रमुख वैरिएंट का जल्द पता लग जाएगा.
डॉ. सरीन ने कहा कि कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए लोगों को पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत है.