चीन समेत कई देशों में एक बार फिर से कोरोनावायरस (India Coronavirus) का कहर देखने को मिल रहा है. भारत में भी कोरोना (Covid-19) की नई लहर को लेकर खतरा बना हुआ है. हालांकि भारत में अभी कोरोना की रफ्तार काबू में है. लेकिन कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. जो चिंता बढ़ा सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry Update) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 228 नए मामले दर्ज किए गए है. बीते दिन गुरुवार को देश में 188 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे.