Emergency Landing: मुंबई जा रहे विस्तारा के विमान से शुक्रवार को पक्षी टकरा गया। इसके बाद विमान को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। न्यूज एजेंसी ने डीजीसीए के हवाले से बताया विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान में पक्षी के टकराने से कुछ हिस्सा डैमेज होने की भी खबर है। एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग के बाद विमान में आई खराबी को ढूंढने के लिए तकनीकी टीम मौके पर दौड़ पड़ी।