उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में तीन मुस्लिम फ़कीरों के साथ बदसलूकी की गई, उन्हें जय श्री राम बोलने पर मजबूर किया गया, उनसे कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुसलिमीन के नेता असदउद्दीन ओवैसी ने एक रिट्वीट किया है, जिसमें यह वीडियो अटैच है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।