Jagannath Rath Yatra 2022: ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर की विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा शुरू हो चुकी है. जगन्नाथ रथ यात्रा 1 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक चलेगी. देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में लोग भगवान जगन्नाथ की यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.बता दें कि हर साल आषाढ़ माह में अमावस्या के बाद भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. रथ यात्रा से पूर्व भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा को 108 घड़ों से स्नान कराया जाता है. इसके बाद 15 दिनों के लिए भगवान जगन्नाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.