Jammu Kashmir Grenade Blasts: स्वतंत्रता दिवस के जश्न में आतंकियों ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में खलल डालने की कोशिश की. आतंकियों ने करीब आधे घंटे के भीतर बडगाम और श्रीनगर में दो जगहों पर ग्रेनेड फेंके. इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने 9 बजकर पांच मिनट पर बताया कि आतंकियों ने बडगाम के गोपालापुरा चाडूरा इलाके में ग्रेनेड से हमला किया है.