झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाक़ों के स्कूलों में रविवार के बदले शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने के मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार ने सख़्त रवैया अपनाया है। झारखंड प्राथमिक शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि स्कूलों में छुट्टी रविवार को ही होगी, शुक्रवार को नहीं। राज्य के सभी स्कूलों को इन आदेशों का पालन करने को कहा गया है।