दो राज्यों के सीएम बिहार में मिले लेकिन चर्चा दिल्ली को लेकर हुई... पटना में के चंद्रशेखर राव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की... सूत्रों की मानें तो मिशन 2024 को लेकर इस दौरान मंथन हुआ... मुलाकात के मायने इसलिए खास है क्योंकि नजर लोकसभा चुनाव 2024 पर है... माना रहा है कि तीनों नेताओं के बीच नीतीश कुमार की 2024 में क्या भूमिका रहेगी और विपक्षी एकजुटता क्या हो सकती है इसपर चर्चा हुई...