देशभर में मंकीपॉक्स के केस धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. देश में इसके अब तक 8 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें दिल्ली में दो और केरल में चार शामिल हैं. मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही चेतावनी दे चुका है. मंकीपॉक्स को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करते हुए WHO ने सभी देशों को गंभीर होने का आह्वान किया है, वहीं भारत सरकार ने भी मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइन जारी की है