मध्यप्रदेश के मंडला से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक भुट्टे की कीमत सुनकर हक्के-भक्के रह गए. भुट्टे के 15 रुपये दाम सुनकर मंत्री हैरान हुए मंत्री ने बेचने वाले से ये तक कह दिया कि ये तो यहां फ्री में मिलता है. वहीं भुट्टा विक्रेता भी मंत्री की बात सुनकर तपाक से बोला कि गाड़ी देखकर रेट नहीं बताए. वह इतने दाम पर ही भुट्टा बेचता है. ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।