बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। नीतीश कुमार लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बिहार में एनडीए से अगल होने के बाद नीतीश कुमार विपक्ष को साधने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार ने सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। अब नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। नीतीश से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि दोनों के बीच क्या बात हुई है।