जम्मू-कश्मीर में ग़ैर-कश्मीरियों के वोट डालने और वहां तैनात सुरक्षा बलों के जवानों के वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के फ़ैसले पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस्लामाबाद ने भारत प्रशासित कश्मीर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के पहले की तैयारियों को जान-बूझकर किया जा रहा हेरफेर और खुल्लम खुल्ला जोड़-तोड़ करार दिया है। पाकिस्तान ने चुनाव के लिए भारत सरकार के प्रयासों को कई आरोप लगाते हुए ख़ारिज कर दिया है।