उत्तर प्रदेश की सियासत में एक पत्र ने सियासी हलचल बढ़ा दी है... 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव हैं लेकिन उससे पहले एनडीए और विपक्ष के बीच खासी लामबंदी जारी है... यूपी के जसवंतनगर से विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सपा अध्यक्ष के नाम खुला पत्र लिखा है... चाचा ने भतीजे को नसीहत देते हुए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने से पहले पुनर्विचार करने के लिए कहा है... शिवपाल ने अखिलेश को पुराना वाक्या भी याद दिलाया है... चाचा शिवपाल ने इसको लेकर ट्वीट किया... उन्होंने लिखा कि जिस व्यक्ति ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बारे में अनर्गल बातें कही हो और उन्हें आईएसआई का एजेंट तक बताया हो, उसे राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने पर पुनर्विचार करना चाहिए...