राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस की इस यात्रा को आज 19वां दिन है. राहुल गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी चल रहे हैं. कन्हैया कुमार भी राहुल गांधी की पदयात्रा का हिस्सा है, वो राहुल गांधी के साथ कदमताल कर रहे हैं. यात्रा से जुड़े कन्हैया कुमार के कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. जिसमें वो नारे लगाते या डांस करते दिखाई दे रहे हैं. यात्रा के साथ ही कन्हैया सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं. जहां वो यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा करने के साथ ही अपने फोटो और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.