राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है. सीएम कुर्सी को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमा आमने सामने हैं. कांग्रेस हाईकमान ने राजस्थान के सियासी घटनाक्रम बेहद नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस हाईकमान की नाराजगी के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुरी तरह से अपने ही बनाए सियासी भंवर में फंसते नजर आ रहे हैं. अब वो कांग्रेस हाईकमान को सफाई देते फिर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोक गहलोत ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की है। उन्होंने फोन पर बात करते हुए अपनी सफाई पेश की है। सूत्रों के मुताबिक, गहलोत ने सोनिया गांधी से कहा कि उन्होंने आलाकमान को चुनौती नहीं दी है।