Uttar Pradesh Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 18 जून को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट के नतीजे जारी करेगा.... यूपी बोर्ड की तरफ से इसको लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी कर दी गई है... यूपी बोर्ड 18 जून यानि शनिवार को 10वीं के नतीजे दोपहर 2 बजे और 12वीं के नतीजे शाम 4 बजे घोषित करेगा... पहले खबरें आ रही थी कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम का ऐलान 9 जून को होगा... 9 जून के बाद से लगातार बोर्ड के नतीजे घोषित करने को लेकर तारीख और वक्त को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन आखिरकार इससे पर्दा उठ गया है... यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन यानि 18 जून को घोषित होंगे... बोर्ड रिजल्ट तैयार कर चुका है, किस वक्त रिजल्ट जारी होगा इसका भी ऐलान हो चुका है बस इंतजार है तो शनिवार का है जिस दिन नतीजे जारी होंगे... आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए upresults.nic.in और upsmp.edu.in वेबसाइट्स पर जाना होगा...