पूर्वोत्तर भारत के 3 राज्यों पर आसमानी आफत टूटी है... भारी बारिश के बाद असम, मेघालय और त्रिपुरा में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं... असम और मेघालय में काल बनी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड के चलते 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है...मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बाढ़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है... बारिश ने अगरतला में 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला है... वहीं अधिकारियों का कहना है कि मेघालय के मौसिनराम और चेरापूंजी में साल 1940 के बाद से रिकॉर्ड बारिश हुई है... आपको बता दें कि असम के 28 जिले बाढ़ की चपेट में है जिससे करीब 19 लाख लोग प्रभावित हैं...