अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर राज्य में सियासत गरमागई है. बीजेपी और महागठबंधन में बयानबाजी जारी है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू और नीतीश जी परेशान है क्या अब गृहमंत्री को बिहार आने से पहले पूछना पड़ेगा. तो वहीं, तेजस्वी यादव ने अमित शाह के दौरे को लेकर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा है कि अमित शाह आ रहे हैं तो बताइए कि विशेष राज्य का दर्ज़ा देंगे या नहीं? एक बात तो सब के मन में है कि आने का मकसद क्या है? समाज में जहर बोना ही आने का मकसद है।