क्लासिक लीजेंड्स ने Yezdi ब्रांड को नया जीवन दिया है और इसके तहत तीन नए मॉडल पेश किए हैं. Yezdi Adventure, Scrambler और Roadster को Jawa मोटरसाइकिल्स के साथ समान डीलरशिप से बेचा जाएगा.
Yezdi Motorcycles प्राइस
Yezdi रेंज की कीमतें Roadster के लिए रु 1.98 लाख से शुरू होती हैं, जबकि Scrambler रु 2.05 लाख से शुरू होती है. वहीं Yezdi Adventure की कीमत Rs. 2.10 लाख है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली.
Yezdi Motorcycles Engine की खासियत
तीनों बाइक्स डुअल क्रैडल चेसिस पर बनी हैं और जावा पेराक से लिए गए 334 सीसी इंजन सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन पर चलती हैं. हालांकि, कंपनी का कहना है कि तीनों में इंजन उद्देश्य और चरित्र के हिसाब से अलग-अलग तरीके से ट्यून किया गया है.
Yezdi ब्रांड को Jawa मोटरसाइकिलों के अधिक युवा विकल्प के रूप में पेश किया गया है। Carandbike हिन्दी के YouTube चैनल पर नई Yezdi रेंज पर आप हमारा फर्स्ट लुक विडिया ज़रूर देखें।