Haryana Board 12th Result: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. हरियाणा बोर्ड 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम में मानसी सैनी ने टॉप (Mansi Saini topper in arts stream) किया है. झज्जर जिले के रहने वाली मानसी को 500 में से 496 नंबर मिले हैं. 12वीं के हरियाणा बोर्ड में इस साल 87.11 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं, वहीं 76.43 फीसदी लड़के भी पास हुए हैं.
बता दें इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं में कुल 2 लाख 57 हजार 116 छात्र शामिल हुए. इनमें से 2 लाख 9 हजार 933 छात्रों को सफलता मिली है.