बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है. इस गेंदबाज ने भारत की पहली पारी में विराट सहित चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जब उनसे विराट के विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह विकेट उनके करियर का हाइलाइट्स नहीं है.
Kane Williamson ने टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा, इस खिलाड़ी को बनाया गया कीवी टीम का नया कप्तान
उन्होंने इससे पहले भी विराट को आउट किया है. तैजुल के मुताबिक, विराट के मुकाबले चेतेश्वर पुजारा को आउट कर उन्हें ज्यादा खुशी हुई. विराट पहली पारी में सिर्फ एक रन ही बना सके और तैजुल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. गेंद टप्पा पड़ने के बाद टर्न हुई और कोहली जब तक कुछ समझ पाते उनके पैड्स में जाकर लग गई और उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा.
तैजुल ने पहली पारी में विराट-पुजारा के अलावा शुभमल गिल और कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया. उनके चार विकेट के बाद भी भारत पहली पारी में 404 रन बनाने में कामयाब रहा. भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी, जिसमें पुजारा, श्रेयस अय्यर के अलावा आर अश्विन का नाम शामिल है.