The Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कंगारूओं ने 43 रनों से जीत दर्ज की है. 5 दिन तक चले इस रोमांचक टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने लगभग-लगभग टीम को जीत दिला ही दी थी लेकिन, जोश हेजलवुड की गेंद पर वो कैच आउट हो गए.
बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों पर 9 चौके और 9 छक्के की मदद से 155 रनों की पारी खेली थी. 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 193 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. बेन स्टोक्स ने स्टुअर्ड ब्रॉड के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के पास लाया.
केविन पीटरसन के कमेंट ने किया नाथन लायन को दुखी, चोटिल खिलाड़ी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
हालांकि, वो टीम को जीता ना सके और इंग्लैंड टीम 327 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड ने दूसरी पारी में 3-3 विकेट लिए. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.