प्रसिद्ध भारतीय मूल के हृदय रोग विशेषज्ञ एक ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर ने आशंका जताई है कि शेन वॉर्न की अचानक मौत का कारण कोविड का एमआरएनए टीका हो सकता है. वॉर्न ने ये टीका अपने निधन से 9 महीने पहले लगवाया था. डॉक्टरों ने कहा है कि COVID एमआरएनए वैक्सीन कोरोनरी रोग की तीव्र गति का कारण बन सकती है, विशेष रूप से उन व्यक्तियों में जिन्हें पहले से ही हल्के हृदय रोग का पता नहीं चल पाया हो.
डॉ. मल्होत्रा ने कहा, 'शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में अचानक हृदय गति रुकने के कारण मौत का शिकार होना काफी असामान्य है. हम ये भी जानते हैं कि हाल के वर्षों में शेन की जीवन शैली स्वस्थ नहीं थी. उनका वजन अधिक था और वो धूम्रपान करते थे. संभावना है कि उनकी धमनियों में कुछ हल्की फुंसी फाइजर के एमआरएनए कोविड-19 टीके की दो खुराक के बाद तेजी से बढ़ गई हों. ऐसा मैंने अपने रोगियों के साथ होता देखा है और मेरे अपने पिता की मृत्यु भी इसी तरह हुई थी.'
नजम सेठी ने PCB अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी से नाम लिया वापस, राजनीतिक विवाद का दिया हवाला
बता दें कि मशहूर लेग स्पिनर शेन वॉर्न पिछले साल मार्च में थाईलैंड में अपने होटल के कमरे में बेहोश पाए गए थे. इसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.