न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ के पुल बांधे हैं. फिलिप्स का कहना है कि सूर्या एक लाजवाब बैट्समैन हैं और वो जिस तरह के शॉट खेलते हैं उसको वह अपने सपने में भी नहीं सोच सकते हैं.
Manika ने किया देश का नाम रोशन! एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में देश के लिए जीता पहला मेडल
फिलिप्स ने नंबर वन टी-20 इंटरनेशनल बैट्समैन सूर्या के बैटिंग स्टाइल की प्रशंसा करते हुए कहा, 'सूर्या बेमिसाल हैं. जो वह चीजें करते हैं उसको मैं सपने में भी करने की नहीं सोच सकता हूं. मैं भी उनके जैसे खेलना का प्रयास करना चाहता हूं, पर हमारा गेम एकदम अलग है. बेहद अजीब एरिया में अपनी कलाई की ताकत के दम पर जिस तरह से उनके पास सिक्स लगाने की काबिलियत है, वो आप बेहद कम देखते हैं.'
कीवी बल्लेबाज ने आगे कहा, 'उनकी अपनी स्ट्रेंथ हैं और मेरी अपनी और अपनी जॉब को पूरा करने के लिए अलग-अलग अंदाज अपनाते हैं. और जिस तरह से हम दोनों खेलते हैं उससे विपक्षी टीम के पास हमको आउट करने का मौका भी होता है. यह जोखिम और रिवॉर्ड का एक हिस्सा है.' सूर्या साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बल्ले से इस साल अबतक 186 के स्ट्राइक रेट से 1040 रन निकल चुके हैं.