हार्दिक पांड्या वापसी के बाद से जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए हैं. बल्ले से तो हार्दिक भारतीय टीम के लिए धमाल मचा ही रहे हैं. इसके साथ ही गेंद से भी इंग्लिश धरती पर हार्दिक अपना जलवा बिखेर रहे हैं. हार्दिक ने तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का बेस्ट स्पैल फेंका और मेजबान टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
IND vs ENG: Siraj को दी गई Virat Kohli की सलाह आई काम, अगली ही बॉल पर जीरो पर आउट हुए Joe Root
हार्दिक ने अपने 7 ओवर के स्पैल में सिर्फ 24 रन खर्च किए और जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टन को पवेलियन की राह दिखाई. स्टार ऑलराउंडर की दमदार गेंदबाजी के बूते भारतीय टीम इंग्लैंड की पूरी पारी को महज 259 रनों पर समेटने में भी सफल रही.
पिछले सात साल में यह पहला मौका रहा, जब इंग्लैंड तीनों ही वनडे मैचों में ऑलआउट हुई. इससे पहले टी-20 सीरीज में भी हार्दिक ने इंग्लिश टीम के खिलाफ ही अपने करियर का बेस्ट स्पैल डालते हुए 33 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में भी हार्दिक का बेस्ट प्रदर्शन इंग्लैंड की धरती पर ही आया है.