Suryakumar Yadav IND vs NZ T20: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साल 2022 उनका ही है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में तूफानी शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. उन्होंने यहां 51 गेंदों पर 111 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 11 चौके और सात जोरदार छक्के शामिल रहे.
IND vs NZ: फिर नहीं मिली Sanju Samson को प्लेइंग इलेवन में जगह, सोशल मीडिया पर फूटा फैन्स का गुस्सा
सूर्या ने अपनी इस पारी में पहले 50 रन 32 गेंदों में पूरे किए थे, मगर अगले 50 रन उन्होंने बस 17 गेंदों में ही ठोक दिए और शतक पूरा किया. इस शतक के बाद सूर्यकुमार रोहित शर्मा के बाद एक साल में दो टी-20 शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या की यह पारी किसी भारतीय बल्लेबाज की चौथी सबसे बड़ी पारी है.
सूर्या ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में आखिरी के 5 ओवर में 50 या उससे अधिक रन बनाने का करिश्मा तीसरी बार किया है. इस साल वेस्टइंडीज दौरे से पहले टी-20 क्रिकेट में आखिरी के 5 ओवर में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था. उन्होंने एक बार 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था. लेकिन एशिया कप 2022 से अब तक ऐसा 6 बार हो चुका है. इस दौरान सूर्या ने सबसे ज्यादा तीन, हार्दिक पांड्या ने 2 और विराट कोहली ने 1 बार ऐसा किया है.