एक नो-बॉल ने आज करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया. रविवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले जा रहे ग्रुप मैच में मिली हार के बाद मिताली राज की अगुवाई वाली भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा ये मुकाबला अपने अंतिम मोड़ पर काफी रोमांचक हो गया था. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी. हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से हराकर आखिरकार बाहर का रास्ता दिखा दिया.
इस हार का जिम्मेदार एक नो-बॉल को बताया जा रहा है. दरअसल भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा को आखिरी ओवर के एक बॉल पर मिग्नॉन डू प्रीज़ के रूप में एक बड़ा विकेट मिला था, जिसके बाद भारत का जीतना लगभग तय हो गया था. लेकिन, बाद में अंपायर के नो-बॉल कॉल ने खेल के पूरे रंग को बदल दिया.
इससे पहले करो या मरो मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने अर्धशतक जड़े. इनके साथ कप्तान मिताली ने भी अपना 64वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लॉरा वोल्वार्ट और मिग्नॉन डू प्रीज़ ने कमशः 80 और 52 रनों की पारी खेली.