भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वह इन दिनों अमेरिका में ब्रेक पर हैं. उन्होंने यहां एक इवेंट में हिस्सा लिया, जहां उनसे पाकिस्तान के पेस अटैक को लेकर सवाल किया. उनसे पूछा गया कि उन्हें पाकिस्तान का कौन सा गेंदबाज सबसे मुश्किल लगता है. इस सवाल को सुनकर रोहित कुछ पल के लिए चुप रहे और फिर मजेदार जवाब देकर पूरी महफिल लूट ली.
टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरे पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, बोले- सिर्फ दो हार से टीम को जज ना करें
रोहित ने कहा, 'पाकिस्तान में सब अच्छे बॉलर हैं. ऐसा कुछ नहीं है. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा भाई, बहुत बड़ी-बड़ी कंट्रोवर्सी होती है. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. एक नाम लूंगा तो दूसरे को बुरा लग जाएगा. सब अच्छे प्लेयर हैं.' रोहित शर्मा के इस जवाब से इवेंट में मौजूद सभी मौजूद दर्शक हंसने लगे. इस दौरान रोहित की पत्नी रितिका भी उनके इस अंदाज को देखकर हंस पड़ीं.
पाकिस्तान को लेकर रोहित का यह अंदाज 2019 में भी देखने को मिला था, जब रिपोर्टर ने उनके पूछा था कि वह पाकिस्तानी बल्लेबाजों को क्या टिप्स देना चाहेंगे. इस पर रोहित ने कहा था कि मैं अभी क्या टिप्स दूं. अगर आने वाले समय में मैं पाकिस्तान टीम का कोच बना तो जरूर टिप्स दूंगा.