IPL 2023, CSK vs LSG: आईपीएल 2023 के 6वें मैच में चैन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए थे. चैन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली वहीं धोनी ने भी 3 गेंदों पर 12 रन बनाकर फैंस का ध्यान खींचा.
रोहित शर्मा का छलका दर्द, Jasprit Bumrah के सवाल पर दिया बड़ा बयान
लखनऊ के लिए मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके. 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी और मुकाबले को 12 रनों से हार गई. काईल मेयर्स ने 22 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं मोईन अली ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके.