क्रिकेट के खेल में आए दिन रिकॉर्ड बनते रहते हैं. इसी बीच रणजी क्रिकेट में मुंबई के दो खिलाड़ियों ने ऐसा कीर्तिमान रच दिया है, जिस पर भरोसा करना मुश्किल है. दरअसल, तनुष कोटियन और तुषार देशपांडे ने 10वें और 11वें नंबर पर शतक जड़कर कोहराम मचा दिया है.
IND vs ENG: ध्रुव जुरेल पर आया इस इंग्लिश क्रिकेटर का दिल, बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा
तुषार-तनुष की जोड़ी ने बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान आखिरी विकेट के लिए 232 रन की साझेदारी की. यह जोड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक जड़ने वाली ऐसी सिर्फ दूसरी जोड़ी है, जिसने 10वें और 11वें नंबर पर बैटिंग करके शतक जड़ा है.
सबसे पहले चंदू सरवटे और शुते बनर्जी ने 1946 में ओवल में सरे के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. ओवरऑल यह केवल तीसरी बार है जब किसी भारतीय जोड़ी ने आखिरी विकेट के लिए 200 से अधिक रन की साझेदारी की है. देशपांडे 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.