भारत में इस साल वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है. इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि पाक टीम के कप्तान बाबर आजम सबसे बेहतर साबित होंगे.
PM Modi ने वाराणसी में रखी इंटरनेशनल स्टेडियम की आधारशिला, Sachin Tendulkar ने गिफ्ट की खास जर्सी
एक कार्यक्रम में गंभीर ने कहा कि मेरी नजर इस वनडे वर्ल्ड कप में बाबर पर होगी. पूर्व भारतीय बल्लेबाज के मुताबिक, बाबर वर्ल्ड कप में अपनी बैटिंग से विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.
गौतम ने कहा, 'बाबर आजम के पास हर तरह की क्वालिटी है, जिसकी वजह से वह इस वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ सकते हैं. मैंने बहुत कम खिलाड़ी देखे हैं, जिनके पास बैटिंग करने के लिए इतना समय होता है. मेरा मानना है कि जरूर रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट हैं, लेकिन बाबर के पास अलग ही क्वालिटी है.'