आईसीसी ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है. इस वीडियो में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान वनडे क्रिकेट की खासियत बताते हुए नजर आ रहे हैं. शाहरुख के अलावा इस वीडियो में दिनेश कार्तिक, जोंटी रोड्स, शुभमन गिल, जेमिमा रोड्रिग्स और मुथैया मुरलीधरन भी नजर आ रहे हैं.
इससे पहले आईसीसी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एक तस्वीर शेयर करके सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी.
ICC ने World Cup Trophy के साथ शेयर की Shahrukh की फोटो, फैंस की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
भारत 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. एक्शन से भरपूर इस कार्यक्रम में 8 अक्टूबर को भारत का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच खेला जाएगा.