ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए कंगारू धरती पर तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. आईसीसी रिव्यू शो पर बातचीत करते हुए पोंटिंग ने कहा कि पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं और वह अपने दुनिया को अपने कदमों में झुकाने का दमखम रखते हैं.
पोंटिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की फ्लैट और बाउंसी विकेट पर पंत काफी खतरनाक बल्लेबाज साबित होंगे. पूर्व कंगारू कैप्टन ने कहा कि पंत उन खिलाड़ियों में एक रहेंगे जिन पर टी-20 वर्ल्ड कप में सबकी नजरें रहने वाली है. पोंटिंग के मुताबिक टीम इंडिया को पंत का इस्तेमाल विश्व कप में बतौर फ्लोटर करना चाहिए.
बता दें कि पोंटिंग आईपीएल में पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं और वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज के खेल को काफी करीब से समझते हैं. हाल ही में समाप्त में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में पंत बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और 14 मैचों में 340 रन ही बना सके थे. इसके साथ ही उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में भी नाकाम रही थी.