भारतीय क्रिकेट में इस समय भविष्य के कप्तान को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि इस रोल के लिए ऋषभ पंत सही दावेदार होंगे तो कुछ ने केएल राहुल पर भी दांव खेला है. इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपनी पसंद बताई है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया कन्फर्म, जानिए कब से होगा IPL 2022 का आगाज
शोएब ने कहा कि भविष्य में कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह को तैयार किया जाना चाहिए. 'स्पोर्ट्स टुडे' के साथ बातचीत करते हुए अख्तर ने पूछा कि टीम मैनेजमेंट क्यों फास्ट बॉलर्स को कप्तान के तौर पर नहीं देख रहा है? उन्होंने कहा कि कपिल देव एक तेज गेंदबाज थे क्या वह अच्छे कप्तान नहीं रहे. पूर्व गेंदबाज ने कहा कि इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे तेज गेंदबाज भी पाकिस्तान के कप्तान रहे.
अख्तर के अनुसार बुमराह को भारत के अगले कप्तान के तौर पर तैयार किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा था कि अगर उनको कप्तानी सौंपी जाती है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी.