राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी नहीं करेगा. 20 जुलाई को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी एशियन क्रिकेट काउंसिल को दी है. पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए एसीसी के एक सूत्र ने बताया कि हालात को देखते हुए श्रीलंका के लिए छह टीमों के मेगा इवेंट का आयोजन करना संभव नहीं होगा. अधिकारी ने बताया कि श्रीलंका बोर्ड ने यूएई या फिर किसी दूसरे वेन्यू पर टूर्नामेंट की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की है.
'Virat Kohli के लिए मुश्किल होगा कमबैक अगर.. पूर्व भारतीय कप्तान को लेकर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान
सूत्र ने हालांकि बताया कि यूएई फाइनल रिप्लेसमेंट नहीं है और एशिया कप का आयोजन और किसी देश में भी किया जा सकता है, जिसमें भारत का नाम भी शामिल है. एशिया कप की शुरुआत 28 अगस्त से होनी है ऐसे में अगले कुछ दिनों में एसीसी इस पर फैसला ले सकता है.
बिगड़े हालात को देखते हुए श्रीलंका बोर्ड ने श्रीलंका प्रीमियर लीग को भी स्थगित कर दिया है. एशिया कप का आखिरी सीजन साल 2018 में खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने फाइनल मैच में बांग्लादेश को पटखनी देकर सातवीं बार खिताब को अपने नाम किया था.