शेन वॉर्न को लेकर दिए विवादित बयान पर सुनील गावस्कर बुरे फंसते दिखाई दे रहे हैं. वॉर्न के निधन पर गावस्कर ने पूर्व कंगारू खिलाड़ी को महान स्पिनर मानने से इनकार कर दिया था.
'इंडिया टुडे' के एक चैट शो में जब गावस्कर से वॉर्न को महान स्पिनर्स की लिस्ट में रेट करने को कहा गया, तो भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि उनके हिसाब से भारतीय स्पिनर्स और मुथैया मुरलीधरन वॉर्न से बेहतर गेंदबाज रहे. गावस्कर ने भारत में वॉर्न के रिकॉर्ड को काफी साधारण बताते हुए कहा कि कंगारू स्पिनर को टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खिलाफ ज्यादा सफलता नहीं मिली और इस वजह से मैं उनको महान स्पिनर नहीं कहूंगा.
गावस्कर का बयान फैन्स को बिलकुल भी रास नहीं आया है और सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की जा रही है.