अंडर 19 एशिया कप में टीम इंडिया के युवा सितारों ने अपना दमदार खेल सेमीफाइनल मुकाबले में भी जारी रखा और बांग्लादेश को 103 रनों से रौंदा. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
IND vs SA: सेंचुरियन में भी गूंजा 'बूम-बूम' बुमराह का नाम, इस बड़े रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने एस रशीद द्वारा खेली गई 90 रनों की शानदार पारी के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 243 रन बोर्ड पर लगाए. जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. गेंदबाजी में टीम इंडिया की तरफ से विक्की ओस्टवाल, राजवर्धन और राज बावा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. फाइनल मुकाबले में भारत की भिड़ंत श्रीलंका से शुक्रवार को होगी.