पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में मिली 10 विकेट की करारी हार का हिसाब टीम इंडिया एशिया कप 2022 में चुकता करने को तैयार है. नए कप्तान और नए नवेले अंदाज में रोहित शर्मा एंड कंपनी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 अगस्त की रात को बाबर आजम की सेना से भिड़ेगी.
Asia Cup 2022 : 'Kohli को अपने लिए रन बनाने की जरूरत', भारत-पाक मुकाबले से पहले Ganguly ने दी नसीहत
शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान की कमजोर नजर आ रही गेंदबाजी से खिलवाड़ करने का जिम्मा कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के कंधों पर होगी. वहीं, पड़ोसी मुल्क के खिलाफ 7 टी-20 मैचों में 311 रन ठोक चुके विराट कोहली अपने इस रिकॉर्ड और खोई हुई फॉर्म को हासिल करने उतरेंगे.
बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत पर निर्भर करेगी. आखिरी ओवरों में धूम-धड़ाके और फिनिशिंग टच की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक और जडेजा पर रहेगी.
गेंदबाजी में बुमराह और हर्षल पटेल के ना होने पर भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते दिखाई देंगे. उनका साथ अर्शदीप सिंह देंगे. स्पिन विभाग की जिम्मा युजवेंद्र चहल जडेजा के साथ मिलकर संभालेंगे. बात अगर विपक्षी खेमे की करें तो बाबर आजम और फखर जमां भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. गेंदबाजी में हैरिस रउफ, मोहम्मद हसनैन से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा.