अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी खबर आ रही है, जहां इसके इंग्लैंड में शिफ्ट होने की संभावना है. 'किकटुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी इस फैसले पर इसलिए विचार कर रही है क्योंकि अमेरिका में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी चिंताजनक है और यहां के क्रिकेट स्टेडियम भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नहीं हैं.
वहीं इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड के पास पहले से ही 2030 टी-20 वर्ल्ड कप के मेजबानी अधिकार हैं. बताया जा रहा है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को इंग्लैंड में शिफ्ट कर सकती है, जबकि साल 2030 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप को वेस्टइंडीज और अमेरिका में शिफ्ट किया जा सकता है.