विवादों के घेरे में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन, जबरन वसूली मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Updated : Jul 17, 2022 17:30
|
Editorji News Desk

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन विवादों के घेरे में आ गई है. दरअसल उत्तराखंड के अंडर -19 क्रिकेटर आर्य सेठी के पिता वीरेंद्र सेठी ने सीएयू के खिलाफ पिछले साल विजय हजारे टूर्नामेंट के दौरान अपने बेटे से जबरन वसूली मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस ने सीएयू सचिव माहिम वर्मा, टीम के मुख्य कोच मनीष झा और एसोसिएशन के प्रवक्ता संजय गुसाईं से भी पूछताछ की, जिनके नाम सेठी की शिकायत में शामिल थे. सेठी ने आरोप लगाया कि वर्मा ने उनके बेटे को स्टेट टीम में शामिल करने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की थी.

VIDEO: Boxing मैच के दौरान खिलाड़ी LIVE मौत, दिल दहला देगा वीडियो

लेकिन बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. दरअसल राज्य सरकार के निकाय के खिलाफ कई और आरोप हैं जिनमें अकाउंट में गड़बड़ियों से लेकर युवा खिलाड़ियों को डराने-धमकाने तक की शिकायतें शामिल हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसोसिएशन के अकाउंट कीपिंग में भी बहुत सारी गलतियां हैं. एक तरफ खिलाड़ी पेमेंट न करने या बकाया राशि के कम पेमेंट की बात करते हैं, तो अकाउंट बुक कुछ और ही दिखाती हैं.

खिलाड़ियों ने इससे पहले भी प्रशिक्षण और टूर्नामेंट शिविरों के दौरान भोजन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया था. हालांकि, 31 मार्च, 2020 की एक ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 35 लाख सिर्फ केले के लिए और 22 लाख पानी की बोतलों के लिए खर्च किए गए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि  इसमें महामारी के समय के भी आंकड़े शामिल हैं.

उत्तराखंड से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. कुमार के अनुसार, सीएयू के अकाउंट के  मुताबिक महामारी के दौरान सिर्फ दोपहर और रात के खाने के लिए 1.27 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं जिसपर विश्वास करना बहुत मुश्किल है.

कुमार ने इस मामले में बीसीसीआई से हस्तक्षेप करने के लिए कहा. BCCI एपेक्स काउंसिल की बैठक 21 जुलाई को होने वाली है, और यह देखना बाकी है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारी उत्तराखंड एसोसिएशन के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं.

CorruptionUttarakhandVijay Hazare TrophyBCCI

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video