वेस्ट इंडीज क्रिकेट के दो दिग्गजों, ड्वेन ब्रावो और किरन पोलार्ड की दोस्ती क्रिकेट जगत में काफी मशहूर है. मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके पोलार्ड और चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रावो की मस्ती, IPL के समय भी खूब देखने को मिलती थी.
हाल ही में, ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और पोलार्ड एक दूसरे की टांग खींचते नजर आ रहे हैं.
ये दोनों क्रिकेटर IPL ट्रॉफीज को लेकर बात कर रहे हैं. बता दें कि मुंबई और चेन्नई ने 5-5 IPL खिताब जीते हैं.
एमएस धोनी के फैन्स के लिए गुड न्यूज, मुंबई के अस्पताल में हुई घुटने की सफल सर्जरी