IPL 2024: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अलग ही रंग में नजर आने वाली है. कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी के साथ मिचेल स्टार्क के टीम में शामिल होने से केकेआर टीम काफी बैलेंस दिखाई दे रही है. दो बार की विजेता टीम का पिछला सीजन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा था.
टीम अपने 14 मैचों में 6 जीत और 8 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी. हालांकि, इस बार फ्रेंचाइजी ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा मुजीब उर रहमान और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे स्टार खिलाड़ियों को शामिल करते हुए टीम ने अपना स्क्वॉड काफी मजबूत बना लिया है.
पिछले सीजन में रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी से मिले कॉन्फिडेंस और श्रेयस अय्यर की वापसी से केकेआर का बैटिंग लाइन अप काफी मजबूत नजर आ रहा है. ऐसे में टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार में से एक है. केकेआर इस लीग में अपना अभियान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मार्च को शुरू करेगी.
ताकत
केकेआर के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों की मौजूदगी टीम की सबसे बड़ी ताकत का होना है. रहमनुल्लाह गुरबाज, नितिश राणा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने को लेकर जाने जाते है. पिछले सीजन बल्ले से तहलका मचाने वाले रिंकू के साथ आंद्रे रेसल की जोड़ी मिडिल ऑर्डर में ताकत देने का काम करते है.
इसके अलावा टीम में सुनील नरेन, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती की स्टार स्पिन तिगड़ी है, जो पिछले सीजन में भी गेंद से कहर बरपा चुकी है. इसके साथ ही टीम के पास सबसे बड़ी ताकत ऑलराउंडर की अच्छी संख्या का होना है. वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन ये तीन ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो किसी भी समय मैच में न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी मैच को अपनी तरफ मोड़ सकते है. इसके अलावा मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाज का अनुभव और गति टीम को मजबूती प्रदान करता है.
कमजोरी
टीम के पास मिचेल स्टार्क जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज तो मौजूद है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के अलावा टीम में कोई भी ज्यादा अनुभवी और सफल तेज गेंदबाज नहीं है.
वहीं जेसन रॉय जैसे खतरनाक और अनुभवी बल्लेबाज का हटना भी एक बड़ी चिंता का विषय बन सकता है. दूसरी ओर, विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर गुरबाज के अलावा केएस भारत मौजूद है. ऐसे में अगर गुरबाज लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो टीम को केएस भरत के साथ ही उतरना पड़ेगा, जिन्हें टी20 में खुद को उस स्तर पर साबित करने की बड़ी चुनौती होगी.
टीम की संभावित प्लेइंग 11
रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितिश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
पहले फेज के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का शेड्यूल
23 मार्च - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (कोलकाता) - शाम 7:30 बजे
29 मार्च - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (बैंगलोर) - शाम 7:30 बजे
03 अप्रैल - दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (विशाखापट्टनम) - शाम 7:30 बजे
कोलकाता नाइट राइडर्स की फुल स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान
IPL 2024: KKR के लिए बड़ी राहत, श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट