आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के फ्लॉप शो के बावजूद अर्जुन तेंदुलकर एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे. अर्जुन को एक भी मुकाबले में मौका ना मिलने से काफी लोग हैरान भी नजर आए. हालांकि, इन तमाम सवालों का जवाब अब मुंबई के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने दिया है.
Mohammad Siraj ने गिनाई Rohit Sharma की खूबियां, बताया क्यों सबसे बेस्ट कप्तान हैं हिटमैन
'स्पोर्ट्सकीड़ा' के साथ बातचीत करते हुए बॉन्ड ने कहा कि अभी भी अर्जुन को काफी मेहनत और अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि मुंबई के स्क्वॉड में जगह बनाना अलग बात है और प्लेइंग इलेवन में शामिल होना अलग बात है.
पूर्व कीवी तेज गेंदबाज के अनुसार अर्जुन को अभी अपनी बैटिंग और फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है. अर्जुन को मुंबई ने मेगा ऑक्शन में 20 लाख की बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया था.