Asian Games 2023, Day 10 Highlights: एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है. आज एशियन गेम्स में 10वें दिन का खेल खेला गया. जिसमे भारत कुल 9 मेडल जीतने में कामयाब रहा. इसमें 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल है.
इसके साथ ही भारत के अब तक 15 गोल्ड, 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मिलाकर कुल 69 मेडल हो गए है. भारत की मेडल टैली को देखते हुए अब लग रहा है कि भारत के खिलाड़ी इस एशियन गेम्स में 100 मेडल का आंकड़ा पार कर सकते है.
Asian Games 2023: 11वें दिन होगी भारत पर मेडल की बारिश! देखें पूरा Schedule
इन खिलाड़ियों ने जीते आज मेडल-
- अनु रानी ने जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड जिताकर इतिहास रच दिया. वह इस खेल में भारत को गोल्ड दिलाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है.
- पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर रेस में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
- भारत के लिए नरेंद्र बेरवाल ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
- तेजस्विन शंकर ने मेंस डेकाथलॉन में 7666 अंक के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया।
- प्रवीण चित्रवेल ने पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया.
- पुरुषों की 800 मीटर रेस इवेंट में मोहम्मद अफसल सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे.
- 1000 मीटर मेंस कैनोई डबल इवेंट में अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता.
- भारत की विथ्या रामराज वूमेंस 400 मीटर हर्डल्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही.
- प्रीति पवार ने वूमेंस के 54 किग्रा इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सफलता पाई.