India Open 2024: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया है. रविवार को हुए इंडिया ओपन 2024 टूर्नामेंट के मेंस डबल इवेंट के फाइनल मुकाबले में भारत की जोड़ी को दक्षिण कोरिया की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी से 15-21, 21-11, 21-18 से हार का सामना करना पड़ा. पहला सेट जीतने के बाद कोरियाई खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करते हुए भारत से यह मैच और खिताब भी छीन लिया.
इंडिया ओपन 2022 की विजेता सात्विक-चिराग की जोड़ी इस मुकाबले को कुछ इसी तरह हारी, जिस तरह से मलेशिया ओपन के फाइनल में भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा था. दुनिया की दूसरे नंबर की भारतीय जोड़ी दूसरी बार इंडिया ओपन का खिताब जीतने से काफी करीब आकर चूक गई.
कैंग मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ की कोरियाई जोड़ी ने इस मैच में शानदार खेल खेला. जिसका नतीजा यह रहा कि भारतीय जोड़ी एक बार फिर खिताब जीतने रह गई. हालांकि, सात्विक-चिराग ने तीसरे सेट में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की लेकिन अंत में यह मैच और खिताब कोरिया की जोड़ी ही जीतने में कामयाब रही.
IND vs ENG Test: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैरी ब्रूक, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान