BWF World Rankings: सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक से पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने 99670 पॉइंट्स के साथ बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन रैंकिंग के मेंस डबल में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है.
इस जोड़ी ने चीन की लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी को पछाड़ते हुए यह शीर्ष स्थान हासिल किया. इस भारतीय जोड़ी ने हाल ही में चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन के मेंस डबल इवेंट का खिताब अपने नाम किया था. सात्विक-चिराग ने दूसरी बार नंबर-1 स्थान हासिल किया है. इससे पहले इस जोड़ी ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पहली बार यह शीर्ष स्थान हासिल किया था. यह जोड़ी इस मुकाम को हासिल करने वाली पहली भारतीय जोड़ी भी बनी थी.
IPL 2024: 'उन्हें अंपायर से बहस नहीं करनी चाहिए', मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली पर साधा निशाना
जुलाई में शुरू होने वाले ओलंपिक से पहले इस भारतीय जोड़ी का शानदार प्रदर्शन देश के लिए शुभ संकेत है. इससे पहले इस जोड़ी को ऑल इंग्लैंड चैंपियंस के प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और फिर थॉमस कप में भी सात्विक-चिराग का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. हालांकि, थाईलैंड ओपन का खिताब जीतकर एक बार फिर इस स्टार जोड़ी ने देश का नाम रोशन किया है.
एशियन गेम्स की चैम्पियन जोड़ी का यह सीजन का दूसरा और कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब था. इस पहले उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब जीता था. इसके अलावा दोनों मलेशिया सुपर 1000 और इंडिया सुपर 750 में रनर-अप रहे थे.