ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध का नेतृत्व कर रहे हैं. एनडीटीवी के साथ बातचीत के दौरान बजरंग पुनिया ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ किसी भी तरह की सेटिंग से इनकार किया है.
बजरंग ने कहा कि अमित शाह ने उन्हें बताया है कि एक जांच चल रही है. उन्होंने कहा, 'आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, यह जारी रहेगा. हम इसे आगे बढ़ाने की रणनीति बना रहे हैं. बजरंग ने कहा, ' अमित शाह ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इस पर चर्चा कर रहे हैं और निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे.'
Wrestlers' Protest: प्रदर्शन खत्म करने को बताया अफवाह, सोशल मीडिया पर कही ये बात
लेकिन पूनिया ने ये भी कहा, कि वो सिर्फ आश्वासन के आधार पर पीछे नहीं हटेंगे. बजरंग ने कहा, 'ये सम्मान और मर्यादा की लड़ाई है. हमें अफवाहों का डर नहीं है, या रेलवे की नौकरी खोने का डर नहीं है. अगर कोई हम पर दबाव बनाएगा तो हम नौकरी छोड़ देंगे.'