शार्दुल ठाकुर का दिल्ली कैपिटल्स का साथ एक सीजन बाद ही छूट गया है. 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' की खबर के अनुसार, शार्दुल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रेड करते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया है. यानी शार्दुल आईपीएल 2023 में केकेआर की ओर से खेलते दिखाई देंगे.
'अगले 12 महीने हो सकते हैं आखिरी', संन्यास लेने का मन बना चुके हैं David Warner
शार्दुल का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने दिल्ली के लिए खेले 14 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए थे और उनका इकॉनमी लगभग 10 का रहा था. इसके साथ ही स्टार ऑलराउंडर बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका था और उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 120 रन जड़े थे. शार्दुल को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ की मोटी रकम खर्च करते हुए टीम में शामिल किया था.